सुल्तानिया अस्पताल में टीका लगने से नहीं बिगड़ी बच्चे की तबीयत

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

सुल्तानिया अस्पताल में टीका लगने से नहीं बिगड़ी बच्चे की तबीयत

सुल्तानिया अस्पताल में टीका लगने से नहीं बिगड़ी बच्चे की तबीयत


सुल्तानिया अस्पताल में टीका लगने से नहीं बिगड़ी बच्चे की तबीयत

भोपाल :  डायरेक्टर एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया है कि सुल्तानिया अस्पताल भोपाल में  बर्थ डोज (बीसीजी) टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों  की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर एनएचएम  राज्य टीकाकरण प्रकोष्ठ द्वारा घटना की जाँच के लिए  गठित तीन सदस्यीय  दल ने जाँच कर प्रतिवेदन दिया है।   जाँच दल के उप संचालक टीकाकरण डॉ. सौरभ पुरोहित, एसआरटीएल डब्ल्यूएचओ डॉ. अभिषेक जैन  और डॉ रविंद्र बबेले राज्य एईएफआई सलाहकार द्वारा एईएफआई गाइड लाइन के अनुसार जाँच की गई।  जाँच दल द्वारा दी गई प्राथमिक रिपोर्ट अनुसार शिशु की मृत्यु वैक्सीन से होना नहीं पाया गया।

वैक्सीन की एक्सपायरी 2023 थी तथा अस्पताल में अन्य शिशुओं को  भी उसी वायल से वैक्सीन दिया गया, जो पूर्णत: स्वस्थ हैं।  डॉ. शुक्ला ने बताया कि  प्रकाशित खबर में उल्लेखित अनेक बच्चों की टीकाकरण से तबीयत बिगड़ने की जानकारी सही नहीं है। वास्तविक रूप से मात्र एक शिशु को किन्ही अन्य कारणों से झटके आए थे, जिसका इलाज एसएनसीयू मेडिकल कॉलेज में किया गया, किंतु उसे बचाया नहीं जा सका। टीकाकृत अन्य सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

Around the web