आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालयों में हर शुक्रवार को संचालित हो रहे हैं विशेष मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालयों में हर शुक्रवार को संचालित हो रहे हैं विशेष मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी

आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालयों में हर शुक्रवार को संचालित हो रहे हैं विशेष मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी


आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालयों में हर शुक्रवार को संचालित हो रहे हैं विशेष मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी रायपुर :  मानसिक स्वास्थ्यगत समस्याओं से जूझ रहे लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालयों रायपुर और बिलासपुर में प्रत्येक शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। आयुष संचालनालय के सहायक संचालक डॉ. विजय साहू ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को संचालित इस विशेष ओपीडी में मानसिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को आयुर्वेद के माध्यम से उपयुक्त उपचार एवं स्वस्थ जीवन शैली से संबंधित मार्गदर्शन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। विशेष ओपीडी में आए मरीजों को आवश्यकतानुसार पंचकर्म की सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। पंचकर्म चिकित्सा में स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, वस्ति, नस्य व रक्त मोक्षण आदि विधियों के द्वारा शरीर व मन में स्थित विकृत दोषों को बाहर निकाला जाता है। डॉ. साहू ने बताया कि शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं बिलासपुर में संचालित इस विशेष ओपीडी में अब तक मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित 236 मरीजों की निःशुल्क जांचकर उपचार प्रदान किया गया है।

Around the web