हज यात्रा हेतु उत्तर प्रदेश से अब तक 6887 हज यात्री गये
हज यात्रा हेतु उत्तर प्रदेश से अब तक 6887 हज यात्री गये
लखनऊ:
हज-2022 हेतु लखनऊ इम्बारकेशन से आज दिनांक 15 जून को उड़ान सं0 एस0वी0 5765 जो प्रातः 05ः20 बजे थी, निर्धारित समय से गई है जिससे 190 हज यात्री गये हैं। इसमें 103 पुरुष एवं 87 महिलाएं सम्मिलित हैं। इस उड़ान से अधिकतर हज यात्री अमेठी एवं लखनऊ ज़िले के गये हैैं। हज यात्रियों के सहयोगार्थ चार खादिमुल हुज्जाज लखनऊ ज़िले के श्री मो0 हसीब, श्री अब्दुल गफ्फार एवं श्री मो0 माज़ अख्तर व सीतापुर ज़िले के श्री मो0 इरफान सिद्दीक़ी गये हैं। इस उड़ान में महिलाओं के बिना महरम श्रेणी के दो ग्रुप अमेठी ज़िले के गये हैं।
यह जानकारी आज यहॉ उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव कार्यपालक अधिकारी श्री एस0 पी0 तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की दिल्ली इम्बारकेशन से अन्तिम उड़ान दिनांक 17 जून 2022 को निर्धारित है। लखनऊ इम्बारकेशन से कुल 4257 व दिल्ली इम्बारकेशन से 2630, कुल 6887 हज यात्री प्रस्थान कर चुके हैं। दिल्ली इम्बारकेशन की दिनांक 16 जून, 2022 की तीन उड़ानों में 488 हज यात्री बुक हो चुके हैं।