"कश्मीरी पंडितों का उर्दू भाषा एवं साहित्य में अवदान" विषय पर सेमिनार

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

"कश्मीरी पंडितों का उर्दू भाषा एवं साहित्य में अवदान" विषय पर सेमिनार

"कश्मीरी पंडितों का उर्दू भाषा एवं साहित्य में अवदान" विषय पर सेमिनार


"कश्मीरी पंडितों का उर्दू भाषा एवं साहित्य में अवदान" विषय पर सेमिनार

भोपाल : संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी द्वारा "कश्मीरी पंडितों का उर्दू भाषा व साहित्य में अवदान" विषय पर सेमिनार, कहानी पाठ, मुशायरा एवं पुस्तक विमोचन 16 मई को शाम 4 बजे गौरांजनि सभागार, रवींद्र भवन कन्वेंशन सेंटर में होगा। अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि कश्मीरी पंडित कई दशकों से उर्दू साहित्य की प्रत्येक विधा पर निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उर्दू भाषा को अपनी सृजनशीलता के माध्यम से अत्यधिक समृद्ध बनाया है। उर्दू भाषा में उनके अवदान पर विमर्श एवं संवाद की आवश्यकता को अनुभव करते हुए सेमिनार किया जा रहा है।

 सेमिनार के वक्ताओं में कश्मीर के  राजेश रैना, श्रीनगर के दीपक बुदकी, जम्मू के  ख़ालिद हुसैन और  बृजनाथ बेताब, भोपाल के डॉ. मो. नौमान ख़ान और डॉ. महताब आलम, इंदौर के डॉ अज़ीज़ इरफ़ान और अनंतनाग की राफ़ीया मुहीउददीन अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में दुबई के  सय्यद सलाहुद्दीन दुबई की अध्यक्षता में अखिल भारतीय मुशायरा के साथ उर्दू अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित होने वाली पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। साथ ही कश्मीर के वरिष्ठ उपन्यासकार दीपक बुदकी के नए उपन्यास "अपना अपना सच" का विमोचन भी किया जाएगा। डॉ. नुसरत मेहदी ने सभी कला प्रेमियों एवं रसिकजन से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Around the web