मंत्री सिलावट के विशेष प्रयासों से सांवेर को मिली एक और सौगात
मंत्री सिलावट के विशेष प्रयासों से सांवेर को मिली एक और सौगात
भोपाल : इंदौर जिले के नगर परिषद सांवेर की सीवरेज योजना लागत राशि 21 करोड़ 67 लाख 11 हजार रूपये को विशेष निधि मद से राज्य शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के तहत सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के विशेष प्रयासों से यह योजना स्वीकृत हुई है। मंत्री सिलावट ने योजना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
योजना के लिये राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में राशि 4 करोड़, वित्तीय वर्ष 2023-24 में राशि 11.67 करोड़ रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि 6 करोड़ रूपये विशेष निधि मद से अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।