16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध


16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

भोपाल :  मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में मत्स्याखेट पर निषेध किया गया है। मछली पालन विभाग ने आदेश जारी कर सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।

Around the web