दो दिवसीय शिविर में पेंशन के प्रकरणों का किया गया निराकरण

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

दो दिवसीय शिविर में पेंशन के प्रकरणों का किया गया निराकरण

दो दिवसीय शिविर में पेंशन के प्रकरणों का किया गया निराकरण


दो दिवसीय शिविर में पेंशन के प्रकरणों का किया गया निराकरण जांजगीर-चाम्पा :  राज्य शासन द्वारा पेंशन के प्रकरणों का उचित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला स्तर पर शिविर लगाकर प्रकरण से संबंधित कर्मचारियों की सुनवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला कोषालय जांजगीर-चाम्पा मे संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन संभाग बिलासपुर द्वारा 6 एवं 7 जून को दो दिवसीय पेंशन निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  विजय वर्मा सहायक संचालक ,  जोगेन्दर गेंदले सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं द्वारिका वस्त्रकार उपस्थित थे। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी  पी आर महादेवा ने बताया कि शिविर मे कुल 30 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जिसमें पूर्व आपत्ति के 22 प्रकरण थे।  इसमें से 9 प्रकरणों का निराकरण किया गया।  8 नये प्रकरण का निपटारा किया गया। शिविर में कुल 17 पेंशन प्रकरणों  का निराकरण किया गया।

Around the web