किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान तेजी से करें: CM चौहान

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान तेजी से करें: CM चौहान

किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान तेजी से करें: CM चौहान


किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान तेजी से करें: CM चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों के उपार्जित गेहूँ का भुगतान तेजी से किया जाए। जिन किसानों का भुगतान शेष है उन्हें राशि प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। मुख्यमंत्री  चौहान आज निवास पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के भुगतान की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि किसानों के बैंक खातों में भुगतान फेल नहीं हो। उन्होंने कहा कि किसानों के बैंक खातों में शीघ्र राशि पहुँचा दी जाए। किसान डिफाल्टर न हों और उन्हें ब्याज की राशि नहीं भरना पड़े, इसके लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को आवश्यक जानकारी पहुँचा दी जाए। राशि के भुगतान के लिए उनसे जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए जागरूक भी किया जाए।

बैठक में बताया गया कि अभी तक 4 लाख 99 हजार किसानों के बैंक खातों में उपार्जित गेहूँ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को आवश्यक पूर्ति कर शीघ्रता से भुगतान कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में मूंग का रकबा अधिक से अधिक बढ़ाने की कोशिश की जाए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Around the web