पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का हुआ शुभारंभ

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का हुआ शुभारंभ

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का हुआ शुभारंभ


पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का हुआ शुभारंभ

कोण्डागाँव : 30 मई 2022 को प्रातः 9.45 बजे माननीय प्रधानमंत्री कोण्डागावं : पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का हुआ शुभारंभद्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत कोविड प्रभावित बच्चों को कल्याण एवं सर्वोत्तम हित में पंजीकृत बच्चों के लिए निर्धारित प्रावधानों एवं सेवाओं से लाभांवित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुवल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग, शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा कोविड 19 से प्रभावित अनाथ बच्चे या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खोने वाले बच्चे समस्त संरक्षण एवं देखरेख के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत लाभांवित होंगे। इस योजना के तहत् बच्चों के कल्याण हेतु स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत् शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा एवं 18 से 23 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 10 लाख रूपये की एकमुश्त रकम उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत् कक्षा 1 से 23 वर्ष आयु तक के किसी भी कक्षा तक विद्यार्थियों को 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत कोण्डागांव जिले से 02 बच्चों का चयन किया गया है। वर्तमान में चिन्हांकित दोनों बालक शाला पूर्व शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


    किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 45 एवं किशोर न्याय नियम 2016 के नियम 24 के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य) के तहत् प्रावर्तकता कार्यक्रम का नोडल एजेंसी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2022 से किया जा रहा है। प्रवर्तकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की चिकित्सकीय, पोषण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु परिवार को अनुपूरक सहायता के रूप में 2000 रूपये की धनराशि प्रदाय किया जा रहा है। जिससे बच्चे के जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार हो सके और बालक का सर्वोत्तम हित सुनिश्चित किया जा सके। मिशन वात्सल्य जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत इन 02 बालकों को अप्रैल 2022 से प्रत्येक माह 2000 की राशि भुगतान किया जा रहा है। शासन के अन्य योजनाओं के तहत् विभिन्न विभागों से लाभ एवं एक्सग्रेसिया राशि 50 हजार रूपये कोविड से प्रभावित बच्चों के परिवारों को लाभांवित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा दोनों बालकों को फोल्डर एवं किट प्रदाय किया गया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री स्नेह पत्र, योजना की जानकारी, बैंक पास बुक, पीएमजेएसवाय-कार्ड शामिल था। इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावरे, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, अधीक्षक बालगृह बालक-बालिका, जिला बाल सरंक्षण के समस्त स्टॉफ, बच्चों के पालक, डायरेक्टर चाईल्ड लाईन उपस्थित रहे।

Around the web