राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राजीव युवा क्लब के पदाधिकारियों एवं पंचायत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा शक्ति में संवेदनशीलता के साथ सामाजिक शैक्षणिक खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अधिक से अधिक सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि क्लब के गठन का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता हरिहर प्रसाद यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी खलील अहमद द्वारा भी संबोधित किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन तहसीलदार वाड्रफनगर द्वारा किया गया।