मोबाईल मेडिकल यूनिट शहरी जरूरतमंदो के लिए बना वरदान
मोबाईल मेडिकल यूनिट शहरी जरूरतमंदो के लिए बना वरदान
बालोद : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को उनके घर के समीप स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट शहरी जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह योजना खासकर मेहनत, मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले तथा निम्न व मध्यम वर्ग के कामकाजी लोगों को उनके मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। इस योजना के कारण शहरी क्षेत्रों के लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ समय एवं पैसे की भी बचत हो रही है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से उनके घर के पास ही समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने से जिला मुख्यालय बालोद के कुंदरूपारा वार्ड क्रमांक 17 की बुजुर्ग महिला राजीम बाई एवं चितरेखा ने इस योजना की मुक्तकंठ से सराहना की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के 08 नगरीय निकाय बालोद, गुरूर, दल्लीराजहरा, चिखलाकसा, डौण्डी, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा में कुल 03 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित है। इस योजना से जिले के अब तक 12 हजार 306 लोग लाभान्वित हुए हैं।
इस योजना की सराहना करते हुए 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजीम बाई ने कहा कि वह लम्बे समय से कमर व हाथ-पैर दर्द तथा कमजोरी की समस्या से ग्रसित थी। राज्य सरकार के द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रारंभ करने के पूर्व उसे ईलाज हेतु अपने घर से दूर जिला चिकित्सालय एवं किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के पास जाना पड़ता था। लेकिन घरेलू कार्यों की अधिकता एवं समय पर पैसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे समय पर अपना ईलाज नहीं करा पाती थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रारंभ करने से आज उसे अपने कुंदरूपारा मोहल्ले में ही समुचित ईलाज की सुविधा मिल रही है। अब वह अपने घरेलू कामकाजों का निपटारा कर सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 03 बजे तक किसी भी समय मोहल्ले के मोबाईल मेडिकल यूनिट में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रही हैं।
इस योजना की सराहना कुंदरूपारा बालोद निवासी चितरेखा ढीमर ने भी की है। उन्होंने कहा कि वे पिछले कुछ समय से शारीरिक कमजोरी की समस्या से ग्रसित थी। कुंदरूपारा में उनके घर के पास मोबाईल मेडिकल यूनिट के आगमन की सूचना मिलने पर वे अपने स्वास्थ्य जाॅच एवं ईलाज के लिए वहाॅ पर गई। वहाॅ पर उपस्थित चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी द्वारा उनके स्वास्थ्य जाॅच के उपरांत उनके शारीरिक कमजोरी को दूर करने हेतु मल्टीविटामिन सिरप, कैल्शियम एवं आयरन की गोली आदि दवाईयाॅ निःशुल्क दी गई। आज वे पूरी तरह स्वस्थ होकर मेहनत-मजदूरी के अलावा अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। इन दोनो महिलाओं ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी बताया है। इसी तरह कुंदरूपारा निवासी कचरी बाई, संजू खरे आदि महिलाओं ने भी इस संवेदनशील एवं जनहितैषी योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।