5 किलोमीटर पैदल चलकर मेडिकल टीम ने कोरवापारा में लगाई शिविर

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

5 किलोमीटर पैदल चलकर मेडिकल टीम ने कोरवापारा में लगाई शिविर

5 किलोमीटर पैदल चलकर मेडिकल टीम ने कोरवापारा में लगाई शिविर


5 किलोमीटर पैदल चलकर मेडिकल टीम ने कोरवापारा में लगाई शिविर

अम्बिकापुर :  कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन तथा सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों मे विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को मेडिकल टीम ने 5 किलोमीटर पगडंडी पर चलकर बतौली विकासखंड के दूरस्थ ग्राम कोरवापारा में शिविर लगाई शिविर में पहाड़ी कोरवा एवं पण्डों जनजाति के 36 लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया।


मेडिकल टीम के द्वारा गांव में शिविर लगाकर बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, सर्दी, खाँसी तथा अन्य रोगों का जांच सह उपचार किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क ईलाज कर दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की समझाईश दी गई। अपने गांव में निःशुल्क दवा तथा ईलाज की सुविधा पाकर ग्रामीण खुश हुए और अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे।


उल्लेखनीय है कि मोबाइल हेल्थ शिविर के माध्यम से पहुंचविहीन ग्रामीण क्षेत्र और विशेष पिछड़ी जनजाति निवास क्षेत्रों में निवासरत लोगों के स्वास्थ्य जांच सह उपचार के लिए विशेष शिविर लगाया जाता है।
     शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत गुप्ता, सुपरवाइजर  महेंद्र पाल, सुपरवाइजर  कैथरीन केरकेट्टा, एएनएम जबीता केरकेट्टा, एमपीडब्ल्यू  सरजू, फार्मासिस्ट  भैरव सिंह उपस्थित थे।

Around the web