रायगढ़ जिले में हुआ शाला प्रवेशोत्सव-2022 का वृहद शुभारंभ

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

रायगढ़ जिले में हुआ शाला प्रवेशोत्सव-2022 का वृहद शुभारंभ

रायगढ़ जिले में हुआ शाला प्रवेशोत्सव-2022 का वृहद शुभारंभ


रायगढ़ जिले में हुआ शाला प्रवेशोत्सव-2022 का वृहद शुभारंभ

रायगढ़ :  शाला प्रवेशोत्सव-यानि उत्सव नौनिहालों के प्रवेश का। जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ के तत्वाधान में नौनिहालों के शाला प्रवेश के दिवस को उत्सव के रूप में मनाने व बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाने हेतु जिले के शासकीय नटवर स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव-2022 का वृहद आयोजन के साथ शुभारंभ किया गया। इस वर्ष का शाला प्रवेशोत्सव 16 जून से 15 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। प्रवेशोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से किया। इस अवसर पर वहां स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षामंत्री  उमेश पटेल, गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित रहे।


नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत एक उत्सव के रूप में हो व बच्चों में पालकों के लिए यह दिन विशेष तौर पर यादगार बन सके इस हेतु जिले, विकासखंड, संकुल व विद्यालय स्तर पर क्षमता अनुसार शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। शाला प्रवेशोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक रायगढ़  प्रकाश नायक, कलेक्टर  भीम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़  निराकार पटेल, महापौर  जानकी काटजू, सभापति  जयंत ठेठवार शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के संदेशों के वाचन के बाद नवप्रवेशित बच्चों का अभिनंदन बड़े हर्षोल्लास के साथ उनका तिलक-वंदन कर मिठाई, गुलाल, पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर सम्मान व स्वागत के साथ किया गया।


वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दी नए शिक्षा सत्र की बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज शुरू हुए नए शिक्षा सत्र और शाला प्रवेश उत्सव के पावन अवसर पर वर्चुअल जुड़ते हुए सभी को गाढ़ा-गाढ़ा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ जुड़ जाएंगे और सभी मिलकर शिक्षित छत्तीसगढ़ बनाने में भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण विगत 2 वर्षों से नियमित शाला गतिविधियां प्रभावित हुई हैं लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों के पढऩे और बढऩे में कोई बाधा ना आए और उनका साल खराब ना जाए। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र-2022 की शुरुआत हम बहुत उम्मीदों के साथ कर रहे हैं, इस वर्ष नियमित शालाएं संचालित हों, साथ ही पिछले सत्रों में हुए नुकसान की भरपाई भी हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नवाचार और नई प्रौद्योगिकी अपनाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।


शिक्षा मंत्री ने नए शिक्षा सत्र और प्रवेश उत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि शिक्षकों जनप्रतिनिधियों सभी से अपेक्षा है कि कोई भी बच्चा शाला त्यागी और अप्रवेशी ना रहे। शाला में नियमित उपस्थिति हेतु विशेष प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर इस सत्र से स्कूली शिक्षा में अपेक्षा अनुरूप परिवर्तन लाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में कोरोना काल मे पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है। इस वर्ष हम समय पर स्कूल खोल पा रहे हैं और आशा करते हैं कि पूर्व की भांति पूरे जोर-शोर से स्कूल का संचालन होगा और बच्चे पढऩे लिखने की दक्षता प्राप्त कर सकेंगे। इस वर्ष अधिक से अधिक पालक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें और प्रवेश दिलवाएं। इसके लिए सबको अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित शालाओं पर लगातार नजर रखते हुए उसने पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक प्रयास करना है।


शाला स्वच्छता पुरस्कार से कई विद्यालय हुए सम्मानित
जिले में ओव्हर आल 08 और सब केटेगरी में 30 विद्यालयों को शाला स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमें शासकीय प्रा.शा.विजयपुर, मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम हा.सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़, शा.प्रा.शाला लाम्हीखार, शा.प्राथ.शाला रामखोन्द्रा, शा.प्रा.शाला कछार, शा.हा.से.स्कूल रायकेरा, शा.हा.से.ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली, शा.हा.से.कोतरा व सब केटेगरी में शास.प्रा.शाला हरदी झरिया रायगढ़ सहित कुल 38 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


जिले में 701 बालवाड़ी का हुआ शुभारंभ
पूरे प्रदेश में 6563 व रायगढ़ जिले में इसी सत्र से 701 चयनित स्कूलों में बालवाड़ी का शुभारंभ किया गया। वर्चुअल जुड़ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालवाड़ी के शुभारंभ पर  कहा कि कक्षा पहली में प्रवेश के  पूर्व ही बालवाड़ी में खेल-खेल में शिक्षा के जरिए प्रतिदिन 2 घंटे की पढ़ाई व खेलकूद के साथ नौनिहालों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने, कक्षा के वातावरण के साथ अनुकूलित होने व कक्षा में अध्यापन हेतु अभ्यस्त हो सके इस उद्देश्य से बालवाड़ी का प्रारंभ किया जा रहा है। यदि हमारे शिक्षक शिक्षिका गण इस आयु वर्ग के बच्चों पर समुचित ध्यान देंगे तो वह बहुत जल्दी ही विषय को आत्मसात कर सकेंगे।


कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव- 2022 कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी  आर.पी.आदित्य, जिला मिशन समग्र शिक्षा रायगढ़ रमेश देवांगन, सहायक संचालक शिक्षा रायगढ़  कमल किशोर स्वर्णकार,  दीप्ति अग्रवाल, सहायक समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़  भुवनेश्वर पटेल,  भूपेंद्र पटेल, आलोक स्वर्णकार, बीईओ रायगढ़ सी.के.धृतलहरे, बीआरसी रायगढ़  मनोज अग्रवाल, एबीओ रायगढ़  अनिल साहू,  डी.पी.पटेल आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल ने किया।

Around the web