किसानों के हित में प्रदेश में अनेक कार्य किए गए : मंत्री अनिला भेंड़िया
किसानों के हित में प्रदेश में अनेक कार्य किए गए : मंत्री अनिला भेंड़िया
रायपुर : महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री तथा धमतरी जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जुनवानी में निर्माण कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने यहां 14 लाख 13 हजार रूपए की लागत से बने नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण और साढ़े चार लाख रूपए की लागत से बनने वाले रंगमंच का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भेड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों के हित में अनेक सकारात्मक कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता खुश होंगे, तभी हम भी खुश रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धमतरी विधायक रंजना साहू और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि उपज मंडी धमतरी के अध्यक्ष ओंकार साहू, सभापति वन समिति कविता बाबर ने भी संबांधित किया। इस अवसर पर सभापति सहकारिता उद्योग गोविन्द साहू, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू, जागेश्वरी साहू सहित शरद लोहाना, सरपंच रितेश नगारची, उप सरपंच चौथराम साहू, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।