अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम अब मुख्यमंत्री निवास में
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम अब मुख्यमंत्री निवास में

भोपाल : आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम अब मुख्यमंत्री निवास स्थित पंडाल में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 6 बजे चयनित विद्यार्थियों के साथ योग करेंगें। अन्य विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों में योगाभ्यास करेंगे। योग कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त, एनसीसी कैडेट्स, भारतीय योग संगठन की योग संस्थाएँ जैसे पातंजलि योग संस्थान, ईशा योग फांउडेशन, ऑर्ट ऑफ लिविंग, बिहार स्कूल ऑफ योग, ब्रम्हकुमारी आदि से जुड़े योग साधक भाग लेंगे।
राजधानी भोपाल में हुई भारी बरसात और मौसम के पूर्वानुमान अनुसार रात में भी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह कार्यक्रम लाल परेड मैदान में होना था। मुख्यमंत्री निवास के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं क्षेत्रीय चैनलों सहित यूट्यूब, फेसबुक आदि संचार माध्यमों पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान विद्यार्थियों को योग के महत्व और जीवन में सकारात्मक परिणामों के बारे में भी बताएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के संबंध में संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा।
सुबह 6:30 से 6:40 तक मुख्यमंत्री चौहान और 6:40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण होगा। प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में 7 बजे से सामान्य योग अभ्यास होगा।