डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी


डेंगू रोकने जन-जागरुकता बढ़ाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि डेंगू की रोक थाम के लिए जन-जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने यह बात डेंगू दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने जयप्रकाश जिला चिकित्सालय से डेंगू बुखार के मच्छरों से बचाव का संदेश देने जन-जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि  प्रति वर्ष 16 मई को डेंगू दिवस  मनाया जाता है। उन्होंने  कहा कि डेंगू एक प्रकार का डेन वायरस से होने वाली बुखार बीमारी है।  इस पर  नियंत्रण रखने के लिए तुरंत जाँच आवश्यक है। डेंगू की जाँच की सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में निःशुल्क उपलब्ध है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि  डेंगू से बचाव बहुत जरूरी है। इसके लिए  घर-घर संदेश देना होगा कि साफ पानी को ज्यादा समय जमा नहीं रखें। घर में रखे गमले, कूलर पुराने टायर आदि में पानी जमा नहीं होने दें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन में काटता है। उन्होंने  कहा कि हमें लोगों को जागरूक करना होगा। संचालक आईईसी  बसंत कुर्रे और अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।

Around the web