प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक


प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

कोण्डागांव :  बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा कोण्डागांव स्थित विश्रामगृह में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सर्वप्रथम नव नियुक्त कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए जिले के विकास कार्यों के संबंध में उनसे चर्चा कर अधिकारियों से समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराने तथा वर्षा की स्थिति को देखते हुए आपात स्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये गये।


    इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से जर्जर स्कूलों के मरम्मत की स्थिति तथा देवगुड़ियों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए इन्हें जल्द पूर्ण करने को कहा। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल द्वारा इस वर्ष अबतक 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों के शाला में प्रवेश हो जाने तथा 301 स्कूलों की मरम्मत हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने हेतु तैयार करने की बात पर मंत्री द्वारा आगामी सप्ताह तक प्रस्ताव निर्माण पूर्ण कर भेजने को कहा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मानसून में कृषकों की सुविधा हेतु खाद एवं बीजों की निरंतर आपूर्ति, राशन कार्ड निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा, डीईओ अशोक पटेल, सहायक आयुक्त संकल्प साहू, ईई आरईएस अरूण शर्मा, एआरसीएस केएल उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Around the web