जनपद बस्ती एवं सिद्धार्थनगर पर्यटन विकास की विभिन्न नवीन परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

जनपद बस्ती एवं सिद्धार्थनगर पर्यटन विकास की विभिन्न नवीन परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त

जनपद बस्ती एवं सिद्धार्थनगर पर्यटन विकास की विभिन्न नवीन परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त


जनपद बस्ती एवं सिद्धार्थनगर पर्यटन विकास की विभिन्न नवीन परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त

लखनऊ:

पर्यटन एक सुनिश्चित रोजगार का जरिया होने के साथ ही इस सेक्टर में राजस्व अर्जन की असीमित संभावनाएं हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को उभरते हुए सेक्टर के रूप में स्थापित करने के लिए प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों की ओर घरेलू एवं विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास लगातार कर रही है, इसके साथ ही। पर्यटन स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य भी हर मण्डल में कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत सिद्धार्थ नगर जनपद के ग्राम भुजौली स्थित वैदिक आश्रम के पर्यटन विकास के लिए 117.32 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।


यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने आज यहा विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार संत कबीर नगर तहसील मेंहदावल स्थित पंचमुखीनाथ मंदिर के पक्का पोखरा के पर्यटन विकास के लिए 52.85 लाख रुपये, हरिहरपुर स्थित महाकवि रंगपाल की जन्मस्थली का पर्यटन विकास के लिए 5 लाख रुपये, जनपद बस्ती के तहसील सदर स्थित प्राचीन शिवमंदिर के पर्यटन विकास के 5 लाख रुपये तथा बहादुरपुर स्थित माँ काली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।


जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद बस्ती के ग्राम बहादुर पुर स्थित काली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 34.46 लाख रुपये, सिद्धार्थ नगर के नौगढ़ में स्थित क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये, संतकबीर नगर के हरिहरपुर में महाकवि रंगपाल जी की 3 फीट ऊंची प्रतिमा के लिए 75 हजार रुपये तथा सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु पिपरहवा में डारमेट्री हॉल, पर्यटन सूचना केन्द्र एवं कुटीर पुनर्निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि यह सब परियोजनाएं वर्ष 2021-22 में स्वीकृत की गई हैं। इन योजनाओं पर गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुसार कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Around the web