खाद्य मंत्री ने वर्षाकाल के लिए पहुंचविहीन गांवों में राशन सामग्री भंडारण करने के दिए निर्देश

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

खाद्य मंत्री ने वर्षाकाल के लिए पहुंचविहीन गांवों में राशन सामग्री भंडारण करने के दिए निर्देश

खाद्य मंत्री ने वर्षाकाल के लिए पहुंचविहीन गांवों में राशन सामग्री भंडारण करने के दिए निर्देश


खाद्य मंत्री ने वर्षाकाल के लिए पहुंचविहीन गांवों में राशन सामग्री भंडारण करने के दिए निर्देश

रायपुर :  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री अमरजीत भगत ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने के लिए वर्षाकाल में प्रदेश के पहुंचविहीन गांवों में राशन सामग्री भंडारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के दूरस्थ वनांचल पहुंच विहीन ग्राम चुनचुना, पुंदाग सहित आश्रित ग्रामों में भी वर्षा के पूर्व ग्रामीणों को 4 माह का राशन उपलब्घ कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री के निर्देश के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी प्रदेश के पहुंचविहीन ग्राम पंचायतों एवं आश्रिम ग्रामों में राशन सामग्री पहुंचाने की तैयारी में लग गए हैं।

खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम चुनचुना, पुंदाग, पीपरढाबा, चरहु में चार माह हेतु राशन सामग्री उपलब्ध हो सके इसके लिए सीआरपीएफ के भुताही स्थित कैम्प तक राशन सामग्री पहुँचाई जाएगी। जहाँ से ग्रामीणों को एक साथ चार माह का राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि बलरामपुर जिला प्रशासन की टीम दूरस्थ पहुंच विहिन चुनचुना पुंदाग में पहुंची थी, तथा सामुदायिक पुलिंसिंग के तहत् सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरण किया गया।

Around the web