टिपनी में दिया गया मछली पालन का प्रशिक्षण

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

टिपनी में दिया गया मछली पालन का प्रशिक्षण

टिपनी में दिया गया मछली पालन का प्रशिक्षण


टिपनी में दिया गया मछली पालन का प्रशिक्षण

बेमेतरा :  प्रदेश सरकार की योजना नरवा गरुवा घुरुवा बारी के तहत गौठान ग्राम टिपनी में जिला कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में मछली पालन विभाग बेमेतरा द्वारा दाऊ वासुदेव चंद्राकर विश्वविद्यालय के अधीन मात्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा के सहयोग से आज साजा विकासखण्ड के गौठान ग्राम टिपानी में रंगीन मछली के पालन, प्रजनन, एक्वेरियम निर्माण एवं बेचने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण में सहायक संचालक मछली पालन विभाग  वाय. के. डिंडोरे, सहायक प्रध्यापक डॉ दुष्यंत कुमार दामले, मत्स्य निरीक्षक सुमंत चंद्रवंशी एवं मत्यिकी महाविद्यालय के छात्र छात्राएं द्वारा प्रशिक्षण पंचायत सचिव अनुसुइया साहू, पी.आर.पी. वीणा के उपस्थिति में दिया गया। इस अवसर पर लगभग 50 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के लिए आयोजकों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर, निदेशक विस्तार डॉ. आर.पी. तिवारी एवं प्रभारी अधिष्ठाता डॉ संजय शाक्या को प्रशिक्षण हेतु वैज्ञानिक एवं छात्र छात्राओं को भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Around the web