कृषकों को ना होने पाए खाद बीज की कमी : मंत्री लखमा

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

कृषकों को ना होने पाए खाद बीज की कमी : मंत्री लखमा

कृषकों को ना होने पाए खाद बीज की कमी : मंत्री लखमा


कृषकों को ना होने पाए खाद बीज की कमी : मंत्री लखमा

सुकमा :  उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज सर्किट हाउस सुकमा में अधिकारियों की बैठक ली। इस संक्षिप्त बैठक में उन्होंने जिले में खाद बीज का भंडारण एवं वितरण, कृषि कार्यों, मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार, सीईओ जिला पंचायत  डीएन कश्यप, वनमंडलाधिकारी जेएस रामचंद्र, एसडीएम सुकमा  प्रीति दुर्गम, तहसीलदार सुकमा  प्यारेलाल नाग सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में मंत्री  लखमा ने जिले में मानसून की समीक्षा के दौरान कहा की जिले में अभी पिछले वर्ष की तुलना में कम वर्षा हुई है, आगामी दिनों में वर्षा की संभावना है। अत्यधिक वर्षा के दौरान प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखे। उन्होंने कहा की ऐसे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र जो वर्षा के कारण मुख्यमार्ग से अलग हो जाते है, उन ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में राशन का भंडारण किया जावे। जिसपर खाद्य अधिकारी ने बताया की दूरस्थ क्षेत्रों में शत प्रतिशत खाद्यान भंडारण किया जा चुका है। कृषि कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने जिले में खाद, बीज के भंडारण और वितरण का संज्ञान लिया और अधिकारियों को आवश्यकता अनुरूप पूर्व में खाद, बीज की मांग करने को कहा ताकि कृषकों को उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया, डायरिया, सर्पदंश आदि के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा रखने के निर्देश दिए है ताकि आपात स्थिति में पीड़ित को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Around the web