उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हटवाया गया अतिक्रमण

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हटवाया गया अतिक्रमण

उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हटवाया गया अतिक्रमण


उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में हटवाया गया अतिक्रमण

ठाकुरद्वारा । सोमवार को रतपुरा में पूर्व में तालाबों से हटाए गए अतिक्रमण के क्रम में आज पुनः एक बार अतिक्रमण हटवाया गया पहले कुछ लोग जिन लोगों का अतिक्रमण था उनको कहा गया था कि अपना अतिक्रमण हटा ले कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण हटा भी लिया था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।उसी क्रम में अतिक्रमण हटाया गया कुछ जगहों पर जेसीबी के जाने का रास्ता नहीं था तालाब में जेसीबी फस गई जिसके कारण अभियान को रोकना पड़ा।इस दौरान बचे हुए लोगों को बता दिया गया है कि हफ्ते भर के अंदर स्वयं से अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जितना अतिक्रमण है उसे मजदूरों को लगाकर हटाया जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी परमानन्द सिंह,  तहसील दार रामवीर सिंह, तथा लेखपाल विकास, उमेश यादव, शशांक, तथा भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।

Around the web