जीरो दुर्घटना के विजन को पूरा करने के प्रयास जारी : एडीजी जनार्दन

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

जीरो दुर्घटना के विजन को पूरा करने के प्रयास जारी : एडीजी जनार्दन

जीरो दुर्घटना के विजन को पूरा करने के प्रयास जारी : एडीजी जनार्दन


जीरो दुर्घटना के विजन को पूरा करने के प्रयास जारी : एडीजी जनार्दन

भोपाल :  प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी)  जी. जनार्दन ने बताया है कि जीरो दुर्घटना के विजन पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। विजन की लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया जाकर आज पीटीआरआई और माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस ग्वालियर (एमआईटीएस) के मध्य एमओयू साइन किया गया है।

एडीजी  जनार्दन ने बताया है कि एमओयू से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के साथ ही घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पीटीआरआई और एमआईटीएस के निदेशक डॉ. आर.के. पंडित द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू 5 वर्ष की कार्यावधि के लिये है। एडीजी जनार्दन ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये विभिन्न तकनीकी संस्थानों की मदद ली जा रही है। पीटीआरआई द्वारा आज तीसरा एमओयू साइन किया गया है। इसके पूर्व पीटीआरआई द्वारा मेनिट भोपाल और एसएटीआई विदिशा के साथ भी एमओयू साइन किया जा चुका है।

Around the web