जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए की जा रही पहल सराहनीय : हेमेंद्र गोस्वामी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए की जा रही पहल सराहनीय : हेमेंद्र गोस्वामी

जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए की जा रही पहल सराहनीय : हेमेंद्र गोस्वामी


जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए की जा रही पहल सराहनीय : हेमेंद्र गोस्वामी मुंगेली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सैन्य बल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस तारतम्य में कल 09 जुलाई को नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष  हेमेंद्र गोस्वामी और कलेक्टर  राहुल देव ने जिला मुख्यालय स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस में सैन्य बल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा में रह रहे 150 युवाओं को वहां निःशुल्क मच्छरदानी, बेडशीट व पाठ्य सामग्री वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष  गोस्वामी ने वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठाकर सफल होने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर  देव ने कहा कि सैन्य बल एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। इससे पहले युवाओं द्वारा मुख्य अतिथि  गोस्वामी और कलेक्टर  देव का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। युवाओं में सैन्य बल एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर काफी उत्साह है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रामभजन देवांगन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली  अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Around the web