दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन पाण्डरवाही में जांच उपरांत निःशुल्क वितरण किया गया सहायक उपकरण

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन पाण्डरवाही में जांच उपरांत निःशुल्क वितरण किया गया सहायक उपकरण

दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन पाण्डरवाही में जांच उपरांत निःशुल्क वितरण किया गया सहायक उपकरण


दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन पाण्डरवाही में जांच उपरांत निःशुल्क वितरण किया गया सहायक उपकरण

उत्तर बस्तर कांकेर :  कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार कांकेर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल प्रमाण पत्र बनाना, यूडीआईडी कार्ड बनाना तथा पेंशन संबंधी निवारण किया जाता है। शिविर में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे-श्रवण यंत्र, ट्रायसायकिल, व्हील चेयर, ई-सायकिल वितरण के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां भी वितरित किया जा रहा है।


इसी कड़ी में जनपद पंचायत काँकेर के ग्राम पंचायत पाण्डरवाही में समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत पाण्डरवाही के शिविर में 62 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमे 04 अस्थि बाधित, 01 दृष्टि बाधित, 01 श्रवण बाधित तथा 01 मानसिक रोगी और 55 आवेदन नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड एवं विभिन्न पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए तथा दिव्यांगजनो का परीक्षण कर सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में जिला चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम, जनपद पंचायत  काँकेर के सीईओ अश्विनी यादव, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Around the web