CM चौहान ने पीपल और नीम के पौधे रोपे
CM चौहान ने पीपल और नीम के पौधे रोपे
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज शुभश्री सेवा समिति के सदस्यों के साथ नीम और पीपल के पौधे रोपे।
मुख्यमंत्री चौहान को समिति के सदस्यों रश्मि, अभिषेक मिश्रा और अल्पना शर्मा ने बताया कि शुभश्री सेवा समिति अपंग, निराश्रित, विधवा, असहाय, ग्रामीण बच्चों एवं महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करती है।
पौधों का महत्व
स्मार्ट उद्यान में आज लगाया गया पीपल का पौधा पर्यावरण शुद्ध करने वाला पौधा माना गया है। यह छायादार वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। इसी तरह एन्टीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को औषधि के रूप में जाना जाता है।