CM चौहान ने नीम और बरगद के पौधे लगाए
CM चौहान ने नीम और बरगद के पौधे लगाए
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में डी.के. कॉर्टेज जन-कल्याण समिति बावड़ियाकला के सदस्यों के साथ बरगद औऱ नीम के पौधे लगाए। समिति के सदस्य डॉ. तरूण सिंह चौहान, राकेश दुबे, उमेश ठाकुर ने बताया की समिति सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन के प्रयोग को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। क्षेत्र में दीवार लेखन द्वारा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाता है। सफाई कर्मियों और घरेलू कामकाजी बहनों को कचरे के निष्पादन के लिये जागरूक किया गया है।
आज लगाया गया बरगद को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व होने के साथ ही आयुर्वेद के अनुसार इससे कई बीमारियों का इलाज भी संभव है। नीम एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।