CM बघेल आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

CM बघेल आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे

CM बघेल आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे


CM बघेल आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे

रायपुर :  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज यहां पुलिस लाइन हेलीपैड से सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हुए। मुख्यमंत्री आज कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बटईकेला और पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम बागबहार में आम जनता से भेंट मुलाकात करने के बाद पत्थलगांव पहुंचेंगे और वहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पत्थलगांव में करेंगे और इस दौरान वे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।


     मुख्यमंत्री  बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग की 7 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया । इसके बाद वे द्वितीय चरण में 18 से 20 मई तक बस्तर संभाग की तीन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे।  बघेल इसके बाद 23 से 28 मई तक बस्तर संभाग के 6 विधानसभा क्षेत्रों तथा 3 से 5 जून तक बस्तर की तीन विधान सभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे।


मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 10 जिलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।

Around the web