मुंगेली जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें : कलेक्टर राहुल देव

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

मुंगेली जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें : कलेक्टर राहुल देव

मुंगेली जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें : कलेक्टर राहुल देव


मुंगेली जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें : कलेक्टर राहुल देव

मुंगेली :  कलेक्टर  राहुल देव ने कहा कि जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। इसमें लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी किया जाए। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के अलावा अन्य आजीविकामूलक गतिविधि सुचारू रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना के तहत जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर  देव ने जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए वृहद वृक्षारोपण हेतु स्थल का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन और नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज के लिए स्थल चिन्हांकन संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए खाद-बीज की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखण्ड लोरमी में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर  देव ने राजस्व प्रकरणों नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा, आय, जाति, निवास, व्यपर्वतन, भू-अर्जन, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धता, डिजीटल हस्ताक्षर, खाता विभाजन आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के दिनों में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए विभिन्न सड़क मार्गों के बड़े गढ्ढे को चिन्हांकित कर उसे मरम्मत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी  गणेश राजन, अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोंगरे,  नवीन भगत, लोरमी एसडीएम  मेनका प्रधान, पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Around the web