भेंट-मुलाकात सभा को संबोधित करते हुए CM भूपेश बघेल योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

भेंट-मुलाकात सभा को संबोधित करते हुए CM भूपेश बघेल योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं

भेंट-मुलाकात सभा को संबोधित करते हुए CM भूपेश बघेल योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं


भेंट-मुलाकात सभा को संबोधित करते हुए CM भूपेश बघेल योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं

रायपुर : 

भेंट-मुलाकात : पतराटोली

भेंट-मुलाकात सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर में पेहटा खाया,  इसी तरह छतीसगढ़ में घूम-घूम कर अलग- अलग जगह के भोजन का स्वाद ले रहा हूँ।

उन्होंने राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली और पूछा कि सभी को चावल मिल रहा है ना, अब गेंहू, चना भी मिल रहा है।

उन्होंने पूछा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 21 मई को पहली किश्त किसको मिला, इस पर किसानों ने हाथ उठाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरी किश्त 20 अगस्त को मिलेगी।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि वैल्यू एडिशन से आय में वृद्धि होगी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में आपके बच्चे पढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7 हजार रूपए सालाना मिलेगा।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए भागवत राम ने कहा कि 40 हजार रूपए का कर्ज माफ हुआ है, किसान न्याय योजना से 35 हजार मिला है।

मुख्यमंत्री ने सभी को बताया कि इस वर्ष 2640 रुपये समर्थन मूल्य मिलेगा, अगले वर्ष 2800 रुपए समर्थन मूल्य मिल सकता है।

गंगा मैया महिला स्व- सहायता समूह, कोरना की  रीना साय ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरना गौठान वे वर्मी कम्पोस्ट , मुर्गीपालन बकरी पालन करती हैं। एक मिनी राइस मिल भी चला रही हैं, यह उन्हें कृषि विभाग से मिला है। उनसे वे धान कुटाई आटा- पिसाई, दलिया आदि का कार्य करती है। इस कार्य से उन्हें एक साल में एक लाख 40 हजार रुपये की आमदनी हुई।  रीना ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छी योजना बनाई।

मुख्यमंत्री ने भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर योजना के बारे पूछा, किसके-किसके बच्चे पढ़ते हैं, स्वामी आत्मानन्द स्कूल में तो रामजी यादव ने बताया उनका एक बच्चा क्लास एक में और दूसरा बच्चा सातवी में पढ़ रहा है। पहले निजी स्कूल 1500 फीस लगती थी अब नही लगती।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि वैल्यू एडिशन से आय में वृद्धि होगी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में आपके बच्चे पढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 7 हजार रूपए सालाना मिलेगा।
आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पलक गुप्ता ने रायपुर में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था देखने के लिए शैक्षणिक टूर में जाने की इच्छा जताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यहां कक्षा दसवीं की छात्रा ने कहा कि हिंदी मीडियम में 11वी और 12वी की कक्षाऐं संचालित होनी चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने दोनों कक्षाओ के संचालन की घोषणा की।
सूरजमुखी महिला स्व-सहायता समूह दुलदुला ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को काजू की टोकरी भेंट की।

महिला समूह की प्रमुख झिमनी बाई ने बताया कि वे काजू प्रसस्करण केंद्र चलाती हैं। इससे उनके समूह को 60 हजार रुपए प्रति महीना आमदनी हो रही है।

उनके समूह में 10 सदस्य हैं। वे काजू को सी- मार्ट, ट्राइफेड और रायपुर के होटल में बेचते हैं।

Around the web