आयुष द्वारा बुजुर्गों के लिए आज आयोजित विशेष ओपीडी में 8 हजार 591 लोगों का इलाज

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

आयुष द्वारा बुजुर्गों के लिए आज आयोजित विशेष ओपीडी में 8 हजार 591 लोगों का इलाज

आयुष द्वारा बुजुर्गों के लिए आज आयोजित विशेष ओपीडी में 8 हजार 591 लोगों का इलाज


आयुष द्वारा बुजुर्गों के लिए आज आयोजित विशेष ओपीडी में 8 हजार 591 लोगों का इलाज

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयुष (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी) की ओर से प्रत्येक गुरूवार को लगने वाले विशेष ओपीडी में आज प्रदेश भर में 8591 बुजुर्गों का निःशुल्क जांच व इलाज किया गया। राज्य के सभी शासकीय होम्योपैथी औषधालय, यूनानी औषधालय, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष पॉलीक्लीनिक, आयुष विंग, स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर, स्पेशियलिटी क्लीनिक तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित सह-स्थापित आयुष केन्द्रों और महाविद्यालय चिकित्सालयों में विशेष ओपीडी का संचालन किया गया। इस दौरान वृद्धावस्था से संबंधित विकारों व व्याधियों के साथ ही विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक रोगों का आयुष के माध्यम से उपचार किया गया। इन ओपीडी में सभी तरह की चिकित्सा जांच और इलाज निःशुल्क प्रदान किया गया।


आयुष द्वारा आयोजित प्रदेश के दो आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालयों के सियान जतन क्लिनिकों में आज 113, पांच जिला आयुर्वेद अस्पतालों में 231, स्पेशलाइज्ड थैरेपी सेंटर्स में 368, आयुष विंग्स में 193, आयुष पॉलीक्लीनिकों में 177, औषधालयों में 5719 तथा सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित सह-स्थापित आयुष केन्द्रों में 1790 बुजुर्गों को इलाज उपलब्ध कराया गया।

Around the web