5 बच्चों की मां घर में रखा जेवर व केश लेकर प्रेमी संग फरार, पति को भिजवा चुकी है जेल
बरेली। 5 बच्चों की मां पति को जेल भिजवा बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई घर में रखा सारा जेवर और पति की जमा पूंजी भी अपने साथ ले गई महिला का पति जब मजदूरी करके घर लौटा तो उसकी पत्नी घर से गायब मिली और अलमारी से केस और जेवर भी … Continue reading "5 बच्चों की मां घर में रखा जेवर व केश लेकर प्रेमी संग फरार, पति को भिजवा चुकी है जेल"
बरेली। 5 बच्चों की मां पति को जेल भिजवा बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई घर में रखा सारा जेवर और पति की जमा पूंजी भी अपने साथ ले गई महिला का पति जब मजदूरी करके घर लौटा तो उसकी पत्नी घर से गायब मिली और अलमारी से केस और जेवर भी गायब मिला उसने आस पड़ोस में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला मामले की शिकायत पुलिस से की।
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के सीबीगंज क्षेत्र का है पीड़ित ने बताया कि वह टेंपो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था कुछ समय पहले ही उसने टेंपो बेचा था उसकी ₹27000 रुपए घर में रखे थे सेफ अलमारी में रखा जेवर भी लेकर फरार हो गई पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का श्याम गंज में जावेद नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो एक फल का ठेला लगाता है पत्नी करीब 25 दिन पहले उसी के साथ फरार हो गई इनका प्रेम चल रहा है इसकी जानकारी नहीं थी
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे चोरी के आरोप में जेल भिजवा चुकी है, उसी समय पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला उसके व्यवहार में कभी कोई बदलाव नहीं आया कुछ महीने पहले धोखाधड़ी करके मकान भी अपने नाम करवा लिया था पीड़ित पत्नी की तलाश में पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. कई बार थाने जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
पीड़ित ने कहा कि हमें पता नहीं था कि वह धोखाधड़ी से मकान अपने नाम करवा रही है. मकान नाम कराने के बाद उसने चोरी का आरोप लगा दिया था करीब 14 महीने जेल में रहने के बाद लौटा तो वह घर पर थी. इसके 25 दिन बाद 27 हजार रुपए और कानों के कुंडल, पायल लेकर चली गई।
पीड़ित ने कहा कि हमारे 5 बच्चे हैं. उसकी पत्नी जावेद नाम के लड़के के साथ गई है कभी उससे मुलाकात नहीं हुई वह फलों का ठेला लगाता है हम नहीं जानते, उसे कभी नहीं देखा बच्चे हमारे साथ हैं