4 महीने तक सेना में नौकरी करता रहा बाद में पता चला भर्ती नहीं हुई, ठगे 16 लाख
मेरठ। 4 महीने तक सेना में नौकरी करता रहा सैलरी मिलती रही बाद में पता चला सेना में अभी भर्ती नहीं हुई है यूपी में सेना में फर्जी तरीके से भर्ती होने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है आरोप लगाया जा रहा है कि एक शख्स को फर्जी तरीके से सेना में भर्ती … Continue reading "4 महीने तक सेना में नौकरी करता रहा बाद में पता चला भर्ती नहीं हुई, ठगे 16 लाख"
मेरठ। 4 महीने तक सेना में नौकरी करता रहा सैलरी मिलती रही बाद में पता चला सेना में अभी भर्ती नहीं हुई है यूपी में सेना में फर्जी तरीके से भर्ती होने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है आरोप लगाया जा रहा है कि एक शख्स को फर्जी तरीके से सेना में भर्ती कराया गया इस दौरान उसे 4 महीने तक आर्मी कैंप में ही रखा गया।
उससे मेस मैं खाना भी बनवाया और उसकी 4 महीने तक सैलरी भी आती रही फिर 1 दिन पूरे मामले का सच सामने आ गया फिर पता चला कि सेना में भर्ती के नाम पर युवक से 16 लाख रुपए वसूले गए थे सेना में भर्ती के नाम पर दो युवकों से 16 लाख ठगे मामले की जांच के लिए मेरठ पुलिस पठानकोट जाएगी।
बता दें कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं तीसरे की तलाश में कानपुर में दबिश दी गई आरोपी सेना के जवान ने जिस युवक से ठगी की थी उसे अपने साथ पठानकोट बुलाकर सेना की वर्दी दी और पोस्ट पर रखकर इंसास राइफल के साथ ड्यूटी भी कराई।
गाजियाबाद के मनोज की तहरीर पर सेना भर्ती के नाम पर 16 लाख रुपए ठगी किए जाने का मुकदमा दौराला थाने में दर्ज किया गया है इस मामले में सेना के जवान राहुल और उसके साले बिट्टू और कानपुर में जेडी फिजिकल अकादमी के कर्मी को आरोपी बना गया है मनोज ने आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस के आरोपियों द्वारा दिया गया सेना भर्ती का फर्जी जॉइनिंग लेटर आर्मी की मोहर लगाकर आई कार्ड सेना की वर्दी और कुछ अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराएं।
कुछ फोटो भेजिए जो उसने पठानकोट में सेना की वर्दी में खींचे थे आरोपियों से पूछताछ हुई तो खुलासा हुआ कि राहुल ने अपनी ही वर्दी मनोज को दी थी और अपने साथ पोस्ट पर ड्यूटी कराई इसके अलावा मेस मैं खाना भी बनवाया जिस इंसास राइफल के साथ मनोज का फोटो है वह राहुल को ड्यूटी के लिए मिली थी और राहुल ने इस इंसास को मनोज को दी मामले में दौराला पुलिस जांच के लिए पठानकोट जाएगी तीसरे आरोपी राजा की तलाश में एक टीम को कानपुर भेज दिया गया है।