सब कुछ भूल कर जिसकी मोहब्बत में दिन रात एक किया उसी ने दिया धोखा, जीआरपी ने हवालात में डाला

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

सब कुछ भूल कर जिसकी मोहब्बत में दिन रात एक किया उसी ने दिया धोखा, जीआरपी ने हवालात में डाला

बरेली। बरेली जंक्शन पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें मोहब्बत कूट-कूट कर भरी हुई थी बरेली जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाना एक नाबालिग के इश्क के नगमों से उस वक्त गूंज उठा प्रेमिका की याद में नाबालिक दर-दर भटकता रहा पुलिस से बोला कि उसे प्यार में धोखा मिला है। सब कुछ भूल कर … Continue reading "सब कुछ भूल कर जिसकी मोहब्बत में दिन रात एक किया उसी ने दिया धोखा, जीआरपी ने हवालात में डाला"


बरेली। बरेली जंक्शन पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें मोहब्बत कूट-कूट कर भरी हुई थी बरेली जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाना एक नाबालिग के इश्क के नगमों से उस वक्त गूंज उठा प्रेमिका की याद में नाबालिक दर-दर भटकता रहा पुलिस से बोला कि उसे प्यार में धोखा मिला है।

सब कुछ भूल कर जिसकी मोहब्बत में दिन रात एक किया उसी ने दिया धोखा, जीआरपी ने हवालात में डाला

सब कुछ भूल कर जिसकी मोहब्बत में दिन रात एक कर दिया वह महीनों से अब किसी और से बात करती है न जाने क्यों तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है मैं रो पड़ता हूं जब गुजरा जमाना याद आता है जीआरपी थाने पर ऐसे ही दर्द भरे गीत सुनाई दे रहे थे।

नाबालिग कभी रोता तो कभी हंसता और आशिकी भरे गाने गाने लगता कभी प्लेटफार्म तो कभी रेल की पटरी पर दौड़ने लगता किसी ट्रेन से कटकर मौत ना हो जाए इस आशंका पर जीआरपी ने उसे हवालात में डाल दिया हवालात में ही उसने इश्क मोहब्बत के तराने गाकर महफिल की शान बढ़ा ली।

मीडिया से उसने बातचीत मैं उसने अपनी मोहब्बत की दास्तां हंस-हंसकर बताएं और गाना गाते हुए बोला मैं रो पड़ता हूं जब गुजरा जमाना याद आता है जीआरपी ने बताया कि मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र में जोहर वाली मस्जिद के पास रहने वाला 16 साल का नाबालिक जंक्शन पर 2 दिन से घूम रहा था।

Around the web