बिना हेलमेट के लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, पुलिस चौकी बिजली काटी

खबर दुनिया की...

  1. Home
  2. देश

बिना हेलमेट के लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, पुलिस चौकी बिजली काटी

सीतापुर। सीतापुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें झरेखापुर बिजली सब स्टेशन पर काम कर रहे लाइनमैन का बिना हेलमेट चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया नाराज लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी पुलिस चौकी पर 5.50 लाख से अधिक का बिल बकाया था। झरेखापुर पावर हाउस में काम कर रहे … Continue reading "बिना हेलमेट के लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, पुलिस चौकी बिजली काटी"


सीतापुर। सीतापुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें झरेखापुर बिजली सब स्टेशन पर काम कर रहे लाइनमैन का बिना हेलमेट चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया नाराज लाइनमैन ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी पुलिस चौकी पर 5.50 लाख से अधिक का बिल बकाया था।

बिना हेलमेट के लाइनमैन का चालान काटना पुलिस को पड़ा भारी, पुलिस चौकी बिजली काटी

झरेखापुर पावर हाउस में काम कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज कुमार शनिवार की शाम झरेखापुर पावर हाउस से अपने घर सेलू मऊ जा रहा था मनोज ने बताया कि झरेखापुर चौकी क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस ने उसकी बाइक की चेकिंग की उसके पास सभी कागजात पूरे थे लेकिन उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

बगैर हेलमेट के पुलिस ने उसका ₹1000 का ऑनलाइन चालान कर दिया मनोज ने अपने उच्च अधिकारियों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया विभाग के अधिकारियों ने पुलिस चौकी का बकाया दिल निकाल कर चौकी की बिजली लाइन काटने को कह दिया उसने जाकर बिजली काट दी।

एसडीओ रामाज्ञा ने बताया कि पुलिस चौकी पर 5 लाख 81 हजार 835 रुपए का बिजली का बिल बकाया है इसलिए बिजली काट दी गई है उन्होंने कहा कि बिल हर महीने दिया जाता है 2 घंटे बाद हंगामा बढ़ता देख विद्युत विभाग ने चौकी की लाइट चालू करवा दी प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि विद्युत विभाग द्वारा गलत तरीके से विद्युत कनेक्शन काटा है।

जिससे शांति व्यवस्था लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा हो गई है।
कैमरे नहीं चले तथा कार्य में बाधा उत्पन्न हुई विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग को ब्लैकमेल किया गया है इस प्रकरण को उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर दिया गया है।

Around the web