बिजली कर्मी के घर डकैती, बुजुर्ग दंपति की हत्या कर फरार, जाने पूरा मामला
कानपुर। कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें हर किसी के होश उड़ जाएंगे। बता दें कि ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में डबल मर्डर से कोहराम मच गया यहां एक निजी बिजली कर्मी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर दी गई है साथ ही बदमाश नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए।मामला ... Read more
कानपुर। कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें हर किसी के होश उड़ जाएंगे। बता दें कि ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में डबल मर्डर से कोहराम मच गया यहां एक निजी बिजली कर्मी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर दी गई है साथ ही बदमाश नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए।मामला कानपुर में बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र में डकैती का मामला सामने आया है यहां बृहस्पतिवार की देर रात को बदमाशों ने एक निजी बिजली कर्मी के घर को निशाना बनाया घर के बुजुर्ग दंपति की हत्या कर नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि फत्तेपुर गांव निवासी निजी बिजली कर्मी राजकुमार के वृद्ध पिता छम्मीलाल, मां इमरती, उसकी पत्नी और बच्चे घर पर सोए हुए थे।
वही राजकुमार गांव के बाहर बने दूसरे घर में सोया हुआ था देर रात को छत के रास्ते से डकैत घर में घुस गए उन्होंने जेवर और नकदी का पता लगाने के लिए बिजली कर्मी के माता-पिता की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी वही उसकी पत्नी और बच्चों को बांधकर डालने के बाद घर में रखा नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह पत्नी और बच्चों को बंधन से मुक्त कराया पत्नी ने ग्रामीणों के साथ पति को सूचना दी पति ने सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई ककवन पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही डकैती के साथ डबल मर्डर से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है सूचना मिलने पर बिल्हौर एसीपी आलोक सिंह शहीद सर्किल का पूरा फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।घटना के फौरन बाद ही डीसीपी विजय ढुल भी पहुंच गए कुछ दिनों पहले ही डीजीपी की ओर से बावरिया गैंग की सक्रियता के चलते अलर्ट जारी किया गया था अनुमान लगाया जा रहा है कि यह उसी गैंग का काम है मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को गठन कर दिया गया है।