बरात आने से 2 दिन पहले टूटा रिश्ता, सारी तैयारियां हुई ढेर पंचायत में कराया फैसला
मुरादाबाद । शादी से दो दिन पहले रिश्ता टूट गया।जिससे दोनों तरफ शादी की तैयारिया ढेर हो गई। पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है। स्योहारा मार्ग पर स्थित एक गांव के युवक का रिश्ता थाना भोजपुर के गांव की युवती के साथ करीब8 माह पुर्व हुआ था। 25 फरवरी को बारात ... Read more
मुरादाबाद । शादी से दो दिन पहले रिश्ता टूट गया।जिससे दोनों तरफ शादी की तैयारिया ढेर हो गई। पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है। स्योहारा मार्ग पर स्थित एक गांव के युवक का रिश्ता थाना भोजपुर के गांव की युवती के साथ करीब8 माह पुर्व हुआ था।
25 फरवरी को बारात जानी थी। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बात बिगड़ गई। लड़की पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। जिसपर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की पंचायत हुई। पंचायत ने दोनों पक्षों को सुना। नियत तिथि पर शादी करने के लिए काफी कोशिश की लेकिन वधु पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसपर पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच हुए लेनदेन को वापिस करवाकर आपसी सहमति से समझौता करवा दिया।
पंचायत में शरीफनगर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी शमीम अहमद, इल्यास प्रधान, मुबारिक बाबा, चौधरी धर्मवीर सिंह, मुकर्रम अली, मुस्तकीम अली, मुनव्वर अली, अफसर अली, निसार अली, शहजाद अली, मोहम्मद अली, दिलशाद ,रिजवान आदि मौजूद रहे।