ठाकुरद्वारा में हुई महिला की हत्या का खुलासा, रतुपुरा में हत्या कर फेंकी गई थी लाश
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में हुई महिला की हत्या का खुलासा हो गया है खुलासे में पता चला कि रुखसार की हत्या उसके पति अनवार ने अपने ही घर में ही रस्सी से गला घोटकर की थी इसके बाद वह शव को बोरी में बांधकर बाइक से फेंक कर आया था अमरोहा पुलिस ने आरोपी अनवार को … Continue reading "ठाकुरद्वारा में हुई महिला की हत्या का खुलासा, रतुपुरा में हत्या कर फेंकी गई थी लाश"
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में हुई महिला की हत्या का खुलासा हो गया है खुलासे में पता चला कि रुखसार की हत्या उसके पति अनवार ने अपने ही घर में ही रस्सी से गला घोटकर की थी इसके बाद वह शव को बोरी में बांधकर बाइक से फेंक कर आया था अमरोहा पुलिस ने आरोपी अनवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान रुखसार के रूप में हुई है उसके पति ने ही उसकी हत्या की है आरोपी पति अनवार अमरोहा शहर के मोहल्ला नल निवासी है वह घर में ही बेकरी चलाता है। 5 दिसंबर की सुबह रुखसार अपने घर में दिखाई नहीं दी तो उसके बच्चे परेशान हो गए सूचना मिलने पर मायके से पिता और भाई और अन्य लोग रुखसार के घर पहुंच गए और उन्होंने पूछताछ की लेकिन अनवार ने कुछ नहीं बताया।
उसके बाद मायके वालों ने अमरोहा कोतवाली पहुंचकर रुखसार की गुमशुदगी तारा दर्ज कराई अमरोहा पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी इसी दौरान पता चला कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला है मायके वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान रुखसार के रूप में की है उसके बाद अमरोहा पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की उसके बाद उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया आरोपी ने बताया कि 9 साल पहले उसका निकाह मोहम्मदी सराय निवासी रुखसार के साथ हुआ था दोनों के तीन बच्चे हैं शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था।
5 दिसंबर की रात भी पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था उसके बाद उसने रस्सी से गला घोट कर मार डाला उसकी लाश को बोरी के अंदर बांधा उसके बाद बोरी को बाइक पर रखकर रस्सी से बांधा वह कांठ सुरजन नगर से होते हुए रतूपुरा पहुंच गया यहां से दारापुर मदारपुर मार्ग पर बोरी फैंक कर वापस चला गया था।