जसपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत दो घायल
यहां से खबर शेयर करेंकाशीपुर। काशीपुर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए मृतक के परिवार में इस हादसे से कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि रविवार की देर … Continue reading "जसपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत दो घायल"
काशीपुर। काशीपुर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए मृतक के परिवार में इस हादसे से कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि रविवार की देर रात ग्राम भोगपुर डाम गुरुद्वारा नंबर एक निवासी तारा सिंह उर्फ लड्डू 28 वर्ष पुत्र गुरमीत सिंह अपने साथ अजीत सिंह पुत्र गोरखा हो बाइक पर बैठाकर जसपुरा आ रहा था ग्राम मेगा वाले के पास सामने से आ रही बाइक तारा की बाइक से भिड़ गई।
हादसे में तारा सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका दोस्त जीत सिंह और दूसरी बाइक का मालिक दिलराज सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी मलपुरी घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।