Desi Bhabhi Dance Video : देसी भाभी का डांस सबको बना रहा फैन, सेक्सी वीडियो हो रहा वायरल
Desi Bhabhi Dance Video : आजकल सोशल मीडिया स्टार बनने की होड़ मची हुई है। इसीलिए आप आए दिन कोई न कोई वायरल वीडियो होते हुए देखते ही होंगे. ज्यादातर लोगों को डांस वीडियो बनाना पसंद होता है. क्योंकि दर्शकों को डांस वीडियो काफी पसंद आते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक देसी भाभी बॉलीवुड के सबसे मशहूर और दिलकश गानों में से एक सदाबहार गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस कर रही हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते है की भाभी किसी खुले जगह पर डांस करती नजर आ रही है.वह जगह दिखने में काफी मनममोहक है और वहा बारिश भी हो रही है.वही भाभी एक पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही है.ये साड़ी एकदम उसी तरह लग रही है.जिस तरह गाने में अभिनेत्री रवीना टंडन ने पहना था. भाभी ने अपने बालो को खुला छोड़ रखा है.बारिश में भाभी और भी खूबसूरत लग रही है.भाभी का डांस एकदम देखने लायक है वो जिस तरह से एक्सप्रेशन दे रही है.वो तो वाकई कमाल का है.वो गाने के बोल को लिप्सिंग करती भी नजर आ रही है. वो बहुत ही अच्छे से डांस को एंजॉय कर रही है.
आपको बता दे इस वीडियो को इंस्टा पर rathodmegha नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक कई मिलियन लोग देख चुके है और कई लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.कमेंट में एक यूजर बोल रहा है की पीला रंग के साड़ी के बिना ये गाना अधूरा लगता है.तो एक अन्य यूजर ने भोजपुरिया स्टाइल में कहा भाभी मार डलबू का.इस वायरल वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है और ये ट्रेंडिंग में भी है.