सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के फायर सीक्वेंस की शूटिंग पर गीतांजली और माही ने बेबाक होकर बात की
सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के आने वाले एपिसोड्स में एक...
सोनी सब के शो ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के आने वाले एपिसोड्स में एक खतरनाक फायर सीन होगा, जिसमें अदिति (माही शर्मा) एक दुकान में फंस जाएगी, जहाँ आग लगी होगी। दुकान के बाहर खड़ी सविता (गीतांजली तिकेकर) बढ़ती आग से माही को बचाने के लिये दौड़ेगी। उसके पास खड़े लोग उसे आग में जाने से रोकेंगे, लेकिन सविता नहीं रूकेगी, क्योंकि उसे उस समय केवल अपनी बेटी दिखाई देगी। इन एक्टर्स ने आग वाले इस जोखिम से भरे सीन की शूटिंग में आई चुनौतियों का अपना अनुभव बताया है।
सविता की भूमिका निभा रहीं गीतांजली तिकेकर ने कहा, ‘’बतौर एक्टर, पूरा सीक्वेंस मेरे लिये एक चुनौतीपूर्ण, लेकिन संतोषजनक अनुभव था। एक ही किरदार में इतने अलग-अलग तरह की भावनाओं को प्रकट करना हर एक्टर का सपना होता है। ऐसा नहीं है कि मैंने पहली बार कोई स्टंट किया है। लेकिन यह अनुभव पहले से अलग था। ऐसे जोखिम वाले सीक्वेंस को मैनेज करने के लिये अगर एक्सपर्ट्स न हों, तो आग के साथ खेलना कोई अच्छा आइडिया नहीं है। मैं डरी हुई थी, लेकिन जब मैंने देखा कि स्टंट्स में पूरी सावधानी रखी गई है, तब मैं तैयार हो गई। टीम बहुत सपोर्टिव रही, पहले तो उन्होंने रिलेक्स होने में मेरी मदद की और फिर पूरी प्रोसेस कदम दर कदम आगे बढ़ी। इसका पूरा श्रेय इस बेहतरीन टीम को जाता है, खासकर हमारे डायरेक्टर को।‘’
अदिति की भूमिका निभा रहीं माही शर्मा ने कहा, ‘’मैं इससे पहले कुछ शोज में काम कर चुकी हूँ, लेकिन मुझे कभी स्टंट करने का मौका नहीं मिला। यह फायर स्टंट मेरा पहला था, इसलिये मैं रोमांचित थी और नर्वस भी। मुझे बचपन से ही आग से डर लगता है, लेकिन प्रोडक्शन टीम, खासकर मेरे डायरेक्टर और को-स्टार गीतांजली तिकेकर ने रिलेक्स और कम्फर्टेबल होने में मेरी मदद की और पूरे सीन में मुझे गाइड किया। वह एक बेहतरीन अनुभव था और मुझे खुशी है कि मैंने कुछ ऐसा करने का मौका पाया, जिसने अपने डर से जीतने में कुछ हद तक मेरी मदद की है।‘’
देखते रहिये ‘शुभ लाभ- आपके घर में’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, केवल सोनी सब पर