शादी से 2 दिन पहले युवती फंदे से लटकी मिली, खुशी में छाया मातम

गोरखपुर। गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिस युवती की शादी 8 तारीख को होनी थी उसने 2 दिन पहले ही फांसी लगा ली। बता दें कि गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के एकला में शादी से 2 दिन पहले ही मंगलवार को माया वर्मा ने 22 वर्षीय फंदे से लटक कर खुदकुशी … Continue reading "शादी से 2 दिन पहले युवती फंदे से लटकी मिली, खुशी में छाया मातम"
 

गोरखपुर। गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिस युवती की शादी 8 तारीख को होनी थी उसने 2 दिन पहले ही फांसी लगा ली। बता दें कि गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के एकला में शादी से 2 दिन पहले ही मंगलवार को माया वर्मा ने 22 वर्षीय फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली आरोप लगाया जा रहा है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग लगातार लड़की को फोन कर दबाव बना रहे थे।

जिसकी वजह से युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष पर खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के बरहज निवासी मुकेश वर्मा की शादी गीडा थाना क्षेत्र के एकला गांव में हुई थी।

मुकेश का कोई साला नहीं होने पर एकला में ही निवासे पर परिवार के साथ रहने लगे मुकेश ने अपनी बेटी माया वर्मा की शादी बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा निवासी राजेंद्र वर्मा पुत्र योगेंद्र वर्मा के साथ की थी। 8 दिसंबर को एकला में महावीर छपरा से बारात आनी थी।

इसकी तैयारी में लड़की पक्ष के लोग लगे हुए थे मंगलवार की सुबह को घर के लोगों ने देखा की दुल्हन बनने वाली माया वर्मा का शव छड़ के सहारे फंदे से लटक रहा है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। माया के पिता मुकेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी में ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे थे।

ऑनलाइन करीब सवा दो लाख रुपए और नकद ढाई लाख रुपया दिए गए थे लेकिन लड़का राजेश ने दहेज और देने का दबाव बनाया जिससे माया परेशान हो गई और आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया प्रभारी निरीक्षक गीडा राकेश सिंह यादव ने कहां की मुकेश वर्मा की तहरीर पर राजेश वर्मा और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।