विवाहिता की बहन के साथ पति ने की अश्लील हरकतें, जानें पूरा मामला
अमरोहा। विवाहिता ने पति पर आरोप लगाते हुए कहां की पति ने दूसरा निकाह करने के साथ ही अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने तथा ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा बहन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
एसपी आदित्य लांग्हे से शिकायत हुई तो शहर कोतवाल पुलिस ने पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती की शादी 26 मई 2021 को बिजनौर जिले के थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव रेपनपुर निवासी युवक के साथ हुई थी।
विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल में कम दहेज लाने के लिए परेशान किया जाता था ससुराल के लोग मायके से नगदी वे बाकी सामान लाने का दबाव बनाने लगे पति पर गर्भावस्था में अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने और दूसरी महिला से निकाह करने का भी आरोप लगाया है।
विवाहिता ने आगे कहा कि ऑपरेशन से बेटा पैदा होने पर देखरेख के लिए आई बहन के साथ भी पति ने अश्लील हरकत करी और दुष्कर्म करने का प्रयास किया पीड़िता ने आरोपियों की शिकायत एसपी कार्यालय में की थी सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
आगे जानकारी में बताया कि पति मतीन, ससुर शराफत, सास शकीला, जेठ इमरान, ननंद शाहीन, नंदोई गुलजार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।