ठाकुरद्वारा में विशाल उर्फ एकॉन हत्याकांड के लिए तमंचा खरीदने का आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद। मुरादाबाद के तहसील ठाकुरद्वारा में विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी के हत्याकांड के लिए तमंचा खरीदने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मोहल्ला मनिहारान में विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी हत्याकांड के आरोपियों के साथ इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में देखे गए हैं। हत्याकांड के लिए तमंचा खरीदने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मोहल्ला मनिहारान में 27 नवंबर की सुबह विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी पुत्र मुकेश वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या के अभियुक्तों, बिलाल, अतुल शर्मा और गोलू के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा निवासी राजू पुत्र नरसिंह इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई एक वीडियो में देखे थे।
पुलिस ने इस मामले में थाना डिलारी के फरीदपुर हाजी निवासी अवैध असलहा के कारोबारी महमूद पुत्र अब्दुल बारी से पूछताछ की थी पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि एक ऑन रायकोटी की हत्या के लिए आरोपी राजू ने 3500 मैं तमंचा खरीदा था तमंचे को राजू ने बिलाल को दिया था कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को राजू को गिरफ्तार कर लिया है।