ठाकुरद्वारा में युवती की हत्या कर किए 35 टुकड़े, क्लिक कर जानें

मुरादाबाद। युवती की हत्या करके 35 टुकड़े करने की घटना के बाद जिले में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारों ने युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके हाथ पैर बांधे और बोरे में बंद करने के बाद प्लास्टिक के सफेद बोरे में बंद करके लाश को ठाकुरद्वारा कोतवाली के … Continue reading "ठाकुरद्वारा में युवती की हत्या कर किए 35 टुकड़े, क्लिक कर जानें"
 

मुरादाबाद। युवती की हत्या करके 35 टुकड़े करने की घटना के बाद जिले में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

हत्यारों ने युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके हाथ पैर बांधे और बोरे में बंद करने के बाद प्लास्टिक के सफेद बोरे में बंद करके लाश को ठाकुरद्वारा कोतवाली के क्षेत्र रतुपुरा में मंदिर के निकट फेंक दिया गया। सोमवार को लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया है।

घटना उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव रतूपुरा में नागनाथ मंदिर के निकट युवती का शव बोरे में बंद पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने घंटों तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गांव रतुपुरा में गांव से पहले मदारपुर की दिशा में जा रहे बाईपास रास्ते पर नागनाथ मंदिर के निकट सोमवार दोपहर लगभग बारह बजे 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव जूट के बारे में बंद था जिसे प्लास्टिक के बोरे में सिला गया था।

मृतका के हाथ पैर बांधकर बोरे में बंद किया गया था। कोतवाल रविंद्र सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखवा कर ग्रामीणों से इसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। देर शाम तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, लेकिन गले पर निशान होने से प्रतीत होता है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है।

पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीणा और पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कुमार जैन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कोतवाल को शीघ्र मामले का पदार्फाश करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का अनुमान है कि युवती की हत्या करके लाश को यहां फेंका गया है। जानकारों का मानना है कि दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस के सामने युवती की शिनाख्त कराने की चुनौती है।