ठाकुरद्वारा में एसडीएम पर हमला करने वाले 19 आरोपियों को ही सिर्फ पहचाना, 150 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ था, केस दर्ज

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में एसडीएम पर हमला करने वाली 19 आरोपियों को ही पुलिस अब तक पहचान सकी है जबकि 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हैं पुलिस के पास वीडियो और फोटोग्राफ होने के बावजूद भी आरोपियों की संख्या आगे नहीं बढ़ रही है इतना ही नहीं घटना के 4 महीने बाद ... Read more
 

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में एसडीएम पर हमला करने वाली 19 आरोपियों को ही पुलिस अब तक पहचान सकी है जबकि 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हैं पुलिस के पास वीडियो और फोटोग्राफ होने के बावजूद भी आरोपियों की संख्या आगे नहीं बढ़ रही है इतना ही नहीं घटना के 4 महीने बाद भी कोर्ट में चार्जशीट नहीं की गई है।

बता दें कि ठाकुरद्वारा में 13 सितंबर 2022 को उत्तराखंड से आने वाले खनन के डंपर को खनन अधिकारी अशोक कुमार ने रोक लिया था चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे इसी दौरान वहां खनन माफिया पहुंच गए इसी बीच ठाकुरद्वार के तत्कालीन एसडीएम परमानंद सिंह भी मौके पर पहुंच गए खनन माफिया ने वहां काफी संख्या में लोगों को बुला लिया था उसके बाद आरोपी एसडीएम और खनन विभाग की टीम पर हमला कर डंपर को छुड़ाकर ले गए थे।

इसी मामले में खाना अधिकारियों ने 5 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था विवेचना में पुलिस 19 आरोपियों के नाम सामने आए थे इनमें अट्ठारह आरोपीयों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के भरतपुर गांव में जस्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के आवास में भी घटना हुई।

ब्लॉक प्रमुख की वाइफ की घटना के बाद एसडीएम और खनन अधिकारी के साथ हुई घटना को भूल गए उसके बाद अन्य आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास बंद कर दिए गए जिस वीडियो में 19 आरोपियों की पहचान की गई थी उसी वीडियो से अन्य आरोपियों की तस्दीक की जा सकती थी लेकिन अब तक पुलिस चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर सकी है पुलिस अधीक्षक नगर संदीप कुमार मीणा ने जानकारी दी कि केस की विवेचना जारी है जल्द ही जांच पूरी करने के बाद अदालत में पेश की जाएगी।