खनन माफियाओं ने बचने के लिए बना डाला पुल, एसडीएम ने बुलडोजर चलवाया

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अवैध खनन जोरों पर है पुलिस और प्रशासन की नजरों से बचने के लिए खनन माफियाओं ने मझोला लाकडी फजलपुर इलाके में गागन नदी पर अस्थाई रूप से पुल बना डाला उस पर बेखौफ अंदाज में जेसीबी और डंपर को भी वहां से गुजारा जा रहा था। सूचना ... Read more
 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अवैध खनन जोरों पर है पुलिस और प्रशासन की नजरों से बचने के लिए खनन माफियाओं ने मझोला लाकडी फजलपुर इलाके में गागन नदी पर अस्थाई रूप से पुल बना डाला उस पर बेखौफ अंदाज में जेसीबी और डंपर को भी वहां से गुजारा जा रहा था। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए एसडीएम ने टीम भेजकर पुल को जेसीबी से तोड़वा दिया।

इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि लाकडी फाजलपुर में खनन माफियाओं ने गागन नदी पर बड़े-बड़े पाइप डालकर अस्थाई पुल बना लिया गया था इसी पुल के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था गांव वालों की खबर मिलने पर एसडीएम ने मौके पर अपनी टीम भेजी अस्थाई पुल से अवैध खनन होते हुए पाया गया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई।

टीम ने अस्थाई पुल को तोड़ने की कार्रवाई की एसडीएम परमानंद सिंह ने जानकारी दी कि नदी पर अस्थाई पुल बनाकर खनन करने वालों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जाएगी कुछ नाम सामने भी आए हैं। सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि खनन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कानो कान भनक भी नहीं लगी ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मामले में कर्मियों की मिलीभगत तो नहीं है अधिकारी इस बिंदु पर मामले की जांच कर रहे हैं एसडीएम ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।