कांठ मैं स्कूल जा रही 14 वर्षीय छात्रा को अगवा कर किया दरिंदों ने दुष्कर्म, जानें पूरा मामला
मुरादाबाद। कांठ क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय युवती को कुछ दरिंदों ने अगवा कर दुष्कर्म किया बता दें कि छात्रा करीब 8:00 बजे पैदल स्कूल जा रही थी रास्ते में बिट्टू पवार निवासी अहमदपुर निंगू नंगला कांठ मिल गया उसके साथ तीन युवक थे और उन्होंने उसे नशा सुंघा कर अगवा कर लिया।
बाद में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया छात्रा के लहूलुहान होने पर आरोपियों ने बदहवास हालत में ई रिक्शा में बैठा दिया और खुद फरार हो गए छात्रा अभी अस्पताल में भर्ती हैं कांठ पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि कांठ क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय युवती हाई स्कूल की छात्रा है हर रोज की तरह बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे स्कूल जा रही थी रास्ते में उसे बिट्टू पवार निवासी अहमदनगर नींगू नंगला कांठ मिल गया उसके साथ तीन अन्य युवक भी थे बिट्टू ने छात्रा को रोककर उसके भाई की बीमारी के बारे में जानकारी करने लगा।
इसी बीच युवक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा को बेहोश कर दिया और अगवा कर बाइक से अज्ञात स्थान पर ले गए आरोप है कि चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया छात्रा की हालत खराब होने पर युवक ने उसे बेहोशी की हालत में ई रिक्शा में बैठा कर चालक से उसके गांव छोड़ने के लिए कह दिया चालक छात्रा के गांव के रास्ते पर ही छोड़ कर भाग निकला।
छात्रा को बदहवास हालत में देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी उसके बाद परिजन छात्रा को बेहोशी की हालत में कांठ के एक निजी अस्पताल में लेकर गए बृहस्पतिवार की शाम छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने बिट्टू और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया है आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे।
विवाहिता के साथ देवर ने की दुष्कर्म करने की कोशिश, विवाहिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
डॉ गणेश गुप्ता क्षेत्राधिकारी कांठ ने जानकारी दी कि दुष्कर्म की शिकार छात्रा के परिजनों ने घटना की पहले सूचना नहीं दी थी पुलिस को अन्य व्यक्ति से इसकी जानकारी मिली परिजनों से तहरीर मांगी गई इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी हमारी पकड़ मैं होंगे।