'यु आर द वन..ओ कका' याशिका बेटी की सुरीली इंग्लिश पोयम ने मोहा मुख्यमंत्री का मन

'यु आर द वन..ओ कका' याशिका बेटी की सुरीली इंग्लिश पोयम ने मोहा मुख्यमंत्री का मन
 
रायपुर : आज मनेन्द्रगढ़ के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मुख्यमंत्री का मन कक्षा सातवीं की छात्रा याशिका ने इंग्लिश पोयम "यु आर द वन..ओ कका" अपने प्यारे अंदाज़ में गाकर मोह लिया। याशिका ने शासकीय योजनाओं को कविता में पिरो कर सुरीली प्रस्तुति दी। पंच लाइन "यु आर द वन..ओ कका" पर सभी बच्चों ने हाथ हिला कर सुंदर अभिव्यक्ति देते हुए समा बांध दिया। मासूमियत भरी कविता सुन रहे मुख्यमंत्री सहित सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी, मितान क्लब, सुगम सड़क, पौनी पसारी, कन्या विवाह, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुपोषण स्कीम को इंग्लिश पोयम में बड़ी खूबसूरती से पिरो कर याशिका ने प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से कहा- ये तो पूरी योजना बता दी । मुख्यमंत्री ने याशिका की खूब तारीफ की।