सियान जतन क्लीनिक में आज 10 हजार 110 बुजुर्गों का किया गया इलाज
रायपुर : प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पतालों, आयुष डिस्पेंसरी व आयुष संस्थाओं में प्रत्येक महीने के प्रथम गुरुवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने विशेष सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 02 जून गुरूवार प्रदेश के सभी 1174 आयुष केंद्रों में आज सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया गया जिसमें दो आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के चिकित्सालय, पांच जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 15 जिला अस्पतालों में संचालित आयुष विंग, 12 पालीक्लिनिक, 695 शासकीय आयुष डिस्पेंसरी वा 423 सहस्थापित (सी.एच,सी/पी.एच.सी) आयुष संस्थाए शामिल हैं, जहां 10 हजार 110 वृद्धजनों का ईलाज किया गया।
आयुष संचालनालय के सहायक संचालक डॉ. विजय साहू ने बताया कि इस विशेष सियान जतन क्लीनिक में वृद्धावस्था में उत्पन्न होने वाले विभिन्न शारीरिक समस्याओं से पीड़ित वृद्धजनों को उपचार प्रदान किया जा रहा है एवं जरुरत होने पर पंचकर्म की सेवाएं भी राज्य के आयुर्वेदिक अस्पतालों प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया की आज रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय में आयोजित सियान जतन क्लिनिक में 123 और बिलासपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में 47 बुजुर्गों का उपचार किया गया। दुर्ग जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 54, रायगढ़ जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 47, बालोद जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 86, सरगुजा जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 66 और बस्तर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 23 मरीजों का इलाज किया गया। वहीं रायपुर, रायगढ़, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, कबीरधाम, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और कांकेर जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर्स में कुल 484, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, कोरबा ,जांजगीर, राजनांदगांव, कवर्धा, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, जशपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा व कांकेर जिले के अस्पतालों में संचालित आयुष विंग में कुल 367, पालीक्लिनिकनारायणपुर, बीजापुर, जशपुर, राजनंदगांव, कोरिया, कोरबा, कबीरधाम, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, दंतेवाडा, जांजगीर में कुल 229 वृद्धजनों, प्रदेश के 695 शासकीय आयुष डिस्पेंसरी में 6478 एवेम सहस्थापित (सी.एच.सी./पी.एच.सी.) आयुष संस्थाए में 2106 बुजुर्गों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया।